अभिनय के बारे में सोचने के लिए बहुत छोटी है मेरी बेटी: काजोल

Last Updated 02 Apr 2017 04:31:36 PM IST

बालीवुड अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि उनकी बेटी न्यासा इस बारे में फैसला करने के लिए बहुत छोटी है कि उसे अपने माता पिता के पदचिन्हों पर चलकर कलाकार बनना चाहिए या नहीं.


(फाईल फोटो)

काजोल ने कहा कि उनकी 13 वर्षीय बेटी \'घर पर कोई काम नहीं\' दौर से गुजर रही है और किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रही है.
     
काजोल ने पीटीआई भाषा से कहा, \'फिलहाल उसकी किसी चीज के लिए कोई महत्वाकांक्षा नहीं है क्योंकि वह बहुत छोटी है. वह फिलहाल घर पर कोई काम नहीं कर रही है और सोफे पर आराम कर रही है. वह अपनी उस जगह का आनंद ले रही है और अदाकारी उसके दिमाग में नहीं है.\'
     
काजोल का पति अजय देवगन के साथ छह साल का बेटा युग भी है.


     
उन्होंने कहा कि वह मां होना बहुत पसंद करती हैं, अभिनेत्री होना मां होने से आसान है क्योंकि यह पूर्णकालिक काम है जिसके लिए पूरे समर्पण की जरूरत होती है.
     
काजोल ने कहा, \'शायद मैं फिल्म परिवार से आती हूं, मैं सेलेब्रिटी के सामने कभी नर्वस, शर्मीली या झेपने वाली नहीं थीं. यह मेरा व्यक्तित्व था. मैं ज्यादातर लोगों के साथ सामान्य थी. मेरे अंदर कभी कलाकारों से प्रभावित होने का भाव नहीं था.\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment