VIDEO: श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का टीजर जारी
Last Updated 03 Apr 2017 10:07:57 AM IST
2012 में आई 'इंग्लिश विंग्लिश' में अपने बेहतरीन अभिनय से सबको है दर्शको का दिल जीतने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी की आगामी फिल्म 'मॉम' का टीजर रिलीज कर दिया गया है.
![]() VIDEO: फिल्म 'मॉम' का टीजर जारी |
इस फिल्म के जरिए श्रीदेवी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. बता दें कि \'मॉम\' की स्टोरी एक मां के कॉन्फिलिक्ट की कहानी है.
\'मॉम\' के डाइरेक्टर रवि उद्यावर हैं, इस इनकी पहली फिल्म है. 14 जुलाई को सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज होने जा रही है.
आपको बता दें कि रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी.
यहां देखें टीजर:
| Tweet![]() |