'पूर्णा' तेलुगू में भी होगी रिलीज
राहुल बोस प्रोडक्शन और राय मीडिया की फिल्म \'पूर्णा\' तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी.\'पूर्णा\' के तेलुगू संस्करण की घोषणा करते हुए फिल्म निर्माता राहुल बोस ने बताया कि हिंदी संस्करण रिलीज के एक सप्ताह बाद पीवीआर पिक्च र्स के माध्यम से हैदराबाद के कुछ सिनेमाघरों में \'पूर्णा\' को तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी.
![]() राहुल बोस (फाइल फोटो) |
राहुल बोस ने कहा, "हमने हैदराबाद में कुछ सिनेमाघरों में \'पूर्णा\' का तेलुगू संस्करण रिलीज करने का फैसला किया है और इस संस्करण के प्रदर्शन के आधार पर, हम मांग के मुताबिक रिलीज का विस्तार करने पर विचार करेंगे."
सह-निर्माता अमित पटनी ने कहा, "एक सीमित रिलीज होने के बावजूद यह सचमुच खुशी की बात है कि फिल्म \'पूर्णा\' को तेलुगू भाषा में रिलीज किया जा रहा है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अधिकतम संख्या में लोग इस प्रेरणादायक फिल्म को देखें."
पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल जीनचंदानी ने कहा, "हम फिल्म \'पूर्णा\' के तेलुगू संस्करण की रिलीज का हिस्सा बन कर बेहद खुश हैं. \'पूर्णा\' एक अद्भुत फिल्म है और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देखें."
| Tweet![]() |