जॉन और सुशांत के बाद गार्नियर मेन के ब्रांड एंबेसडर चुने गये टाइगर

Last Updated 30 Mar 2017 06:46:33 PM IST

बॉलीवुड के युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ को गार्नियर मेन के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है. यह पुरुषों का एक स्किनकेयर ब्रांड है.


अभिनेता टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)

अभिनेता जॉन अब्राहम और सुशांत सिंह राजपूत पहले ही इस ब्रांड का चेहरा बन चुके हैं. मार्शल आर्ट और ताइक्वांडो का शौक रखने वाले टाइगर फिटनेस के लिए पहचाने जाने जाते हैं.

टाइगर ने कहा, "मेरे लिए यह सहयोग सहज है क्योंकि मैं व्यक्तिगत तौर पर इस ब्रांड के प्राकृतिक मूल्यों से मजबूती से जुड़े होने से जुड़ाव महसूस करता हूं. हमारे मूल विचारों में बढ़िया तालमेल है और उनके साथ काम करना रोमांचक होगा."
 


उन्होंने कहा, "मैं निजी तौर पर इस बात का बड़ा समर्थक हूं कि पुरुषों को अपनी त्वचा की देखभाल में समय देना चाहिए और इसके लिए प्रयास करने चाहिए."

अभिनेता जैकी श्रॉफ और निर्माता आयशा दत्त के बेटे टाइगर ने वर्ष 2014 की फिल्म \'हीरोपंती\' के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.

वह \'बागी\', \'अ फ्लाइंग जट्ट\' फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं. वह जल्द ही \'मुन्ना माइकल\' में भी दिखाई देंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment