30 साल बाद अक्षय का ये राज जान दंग रह जाएंगे आप!

Last Updated 29 Mar 2017 11:40:47 AM IST

बॉलीवुड में खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 30 साल बाद एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जान दंग रह जाएंगे आप!


अक्षय का ये राज जान दंग रह जाएंगे आप!

जी हां ये तो आप सभी जानते होंगे की बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने से पहले अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया था, आज उन्होंने अपने नाम बदलने को लेकर राज खोल दिया है.

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि - मेरी पहली फिल्म आज (1987) को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इसमें कुमार गौरव का लीड रोल था और फिल्म में उनके किरदार का नाम था अक्षय.

बता दें कि इस फिल्म में अक्षय का रोल करीब 4.5 सेकेंड का था. तब वह कुमार गौरव को गौर से देखते रहते थे. और एक दिन ऐसे ही कोर्ट जाकर उन्होंने अपना नाम राजीव भाटिया ये अक्षय कुमार रख लिया.

अक्षय ने बताया - बस एक दिन बांद्रा इस्ट कोर्ट गया और नाम चेंज कर लिया. इसी नाम पर मैंने विजिटिंग कार्ड्स बनवाए और किस्मत साथ देने लगी.

बता दें कि अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' की रिलीज जून से टल गई है. अब यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय भूमि पडनेकर के साथ नजर आएंगे.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment