अमिताभ बच्चन ने लोगों को दी ये बेहतर सलाह...

Last Updated 28 Mar 2017 11:56:48 AM IST

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगो को एक अहम संदेश दिया है. वैसे तो अमिताभ खुद लोगों की प्रेरणा हैं और उनकी हर सलाह को उनके फैंस दिल से मानते हैं.


अमिताभ ने लोगों को दी ये बेहतर सलाह...

अब बिग-बी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जो की उनके घर की है. फोटो में उनके घर की छत पर तिरंगा लहराता हुआ दिख रहा है.

T 2477 - I proudly fly the National Tricolor on top of my home .. Do you ..? You must !! pic.twitter.com/EPom1vMrIs

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2017


 

इस तस्वीर को शेयर कर अमिताभ ने लिखा- \'मुझे अपने घर के टॉप पर तिरंगा लगाना से गर्व महसूस होता है. क्या आपने अपने घर पर तिरंगा लगाया है? आपको भी लगाना चाहिए\'.

बिग-बी के घर की इस तस्वीर को देखकर यह महसूस हो रहा है कि उनके भीतर देशभक्ति कूट-कूटकर भरी हुई है.
 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment