श्रद्धा-अर्जुन की 'हाफ गर्लफ्रैंड' का Awesome फर्स्ट लुक
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म \'हाफ गर्लफ्रैंड\' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.
![]() श्रद्धा-अर्जुन की 'हॉफ गर्लफ्रैंड' का Awesome फर्स्ट लुक |
इस पोस्टर में फिल्म के दोनों स्टार बारिश में भीगते दिख रहे हैं. फिल्म के डाइरेक्टर मोहित सूरी के साथ श्रद्धा कपूर पहले भी हिट फिल्म 'आशिकी 2' दे चुकी हैं और लेखक चेतन भगत के उपन्यास 'टू स्टेट्स' में अर्जुन कपूर पहले भी कम कर चुके हैं.
First poster + Motion Poster of #HalfGirlfriend. Stars Arjun Kapoor and Shraddha Kapoor. 19 May 2017 release. Link: https://t.co/XNkSqy40Hp pic.twitter.com/1EeVdqfNml
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2017
अब देखना यह होगा की फिल्म युवा लेखक चेतन भगत का उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रैंड' लोगों के दिलो में जादू चला पाता है या नहीं? फिल्म की कहानी एक बिहारी लड़के माधव झा (अर्जुन कपूर) और दिल्ली में रहने वाली रिया सोमानी(श्रद्धा कपूर) पर आधारित हूं.
_SHOWMID_AD_
बता दें कि फिल्म के लिए अर्जुन ने भोजपूरी की भी ट्रेनिंग ली है.
बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव किए हैं यह हूबहू चेतन भगत की किताब की तरह नहीं है. क्योंकि वह एक डार्क लव स्टोरी थी.
| Tweet![]() |