तापसी पन्नू की फिल्म 'द गाजी अटैक' का ट्रेलर रिलीज़

Last Updated 11 Jan 2017 12:48:57 PM IST

तापसी पन्नू अभिनीत द्विभाषी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. यह फिल्म सामुद्रिक युद्ध पर आधारित भारत की पहली फिल्म है.


(फाइल फोटो)

संकल्प रेड्डी निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तानी पनडुब्बी ‘पीएनएस गाजी’ के रहस्यमय ढंग से डूबने के बारे में हैं. फिल्म आंशिक रूप से संकल्प रेड्डी की लिखी किताब ‘ब्लू फिश’ पर भी आधारित है. जहां राना नौसेना अधिकारी के रूप में नजर आएंगे, वहीं तापसी शरणार्थी के रूप में दिखाई देंगी.

कहानी भारतीय पनडुब्बी ‘एस21’ के कार्यकारी अधिकारी और उनकी टीम के 18 दिनों तक पानी के अंदर रहने के बारे में है.

फिल्म में तापसी पन्नू और राना दग्गुबाती के अलावा के के मेनन और अतुल कुलकर्णी भी लीड रोल में हैं. संकल्प रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही ये
फिल्म 17 फरवरी 2017 को रिलीज हो रही है.

यहां देखें वीडियो-

This looks DAMN INTERESTING... Trailer of #TheGhaziAttack unveiled... Link: https://t.co/2m73KSYgdY pic.twitter.com/D0rvkRONwB

— taran adarsh (@taran_adarsh) January 11, 2017



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment