'रईस' और 'काबिल' के बीच फंस गई सनी लियोनी!
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का गाना \'लैला..\' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
![]() (फाइल फोटो) |
इस गाने को आप जलद ही 25 जनवरी को सिनेमाघरों में देख पाएंगे. इसी दिन ऋतिक रोशन की फिल्म \'काबिल\' भी रिलीज हो रही है.
आपको बता दें कि अगर इन फिल्मों की रिलीज डेट एक नहीं होती तो सनी का एक गाना आपको \'काबिल\' में भी देखने को मिल सकता था. खबरों के मुताबिक \'काबिल\' के निर्देशक संजय गुप्ता चहाते थे कि उनकी फिल्म में सनी लियोनी पर डांस पेश किया जाए.
इसी बीच सनी ने रईस के \'लैला..\' गाना भी कर लिया. तब तक माना जा रहा था कि सनी का काबिल में एक गाना होगा. लेकिन इसी बीच रईस के मेकर्स ने घोषणा कर दी कि वे अपनी फिल्म \'काबिल\' के साथ ही रिलीज करेंगे.
आपको बता दें कि फिल्म काबिल में \'सारा जमाना\' जिसे \'उर्वशी रौटेला\' पर फिल्माया गया है. वह सनी के हिस्से में आ सकता था पर फिल्मों की एक ही रिलीज डेट होने के चलते सनी ने \'रईस\' में \'लैला\' सॉन्ग पर डांस पेश किया.
| Tweet![]() |