Video: 'रोड सेफ्टी कैंपेन' के दौरान ही खूब थिरके रणवीर सिंह

Last Updated 09 Jan 2017 12:13:57 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सड़क सुरक्षा अभियान में पहुंचे.


(फाइल फोटो)

इसी दौरान वह बाजीरॉव मस्तानी के गाने पर खूब थिरके. ठाणे में सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान अभिनेता रणवीर सिंह ने मोटरसाइकिल पर पीछे बिना हेलमेट के बैठे एक व्यक्ति को उतर जाने को कहकर यह संदेश दिया कि आप लोगों को जो उपदेश देते हैं, उसका खुद ही अमल कीजिए.

यह व्यक्ति यातायात नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित बाक रैली का हिस्सा था.

 

इसके अलावा रणवीर के करियर की बात करें रणवीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पद्मावती की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं.
 

यहां देखें वीडियो-

#WATCH: Actor Ranveer Singh dances with people at a Road Safety Campaign event in Thane (Maharashtra) (08.01.2017) pic.twitter.com/0yHNf3pK5A

— ANI (@ANI_news) January 9, 2017

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment