'ओके जानू' को मिला सलमान खान का साथ

Last Updated 07 Jan 2017 02:12:27 PM IST

बॉलीवुड के सुरस्टार सलमान खान बॉलीवुड में अपनी दिलदारी के लिए जाने जाते हैं.


(फाइल फोटो)

खबरों के मुताबिक सलमान ने इस बार अपना प्यार फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर पर बरसाया है.

दरअसल जल्द ही आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म \'ओके जानू\' रिलीज होने वाली है और आदित्य सहित फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में जुटी है. ऐसे में फिल्म को सलमान खान का साथ मिला गया है.

आपको बता दें कि सलमान की इस दिलदारी को देख आदित्य रॉय कपूर भी खुश हो गए होगें. बॉलीवुड के भाईजान का ये ट्वीट उनके फैन्स द्वारा खूब वायरल हो रहा है.

Ek khan ko con kiya to take this pic . Bhai let me post this on his twitter #AdityaRoyKapur pic.twitter.com/LrFX0ZwsF9

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 6, 2017

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment