रंगून का पोस्टर जारी, जानें ट्रेलर रिलीज डेट

Last Updated 02 Jan 2017 10:22:42 AM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म रंगून का पोस्टर जारी कर दिया गया है.


(फाइल फोटो)

पोस्टर में जंग के मैदान को पूरी तरह दर्शाया गया है. फिल्म में कंगना के साथ सैफ अली खान और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं.

शाहिद ने पोस्टर को अपने ट्वीटर अकॉउट पर शेयर किया है.

शेयर ने पोस्टर ट्वीट कर लिखा \'आखिरकार इंतजार समाप्त हुआ और अब रंगून शुरू. छह जनवरी को रंगून फिल्म का ट्रेलर देखिये\'.

The wait is finally over and now, #Rangoon begins! Watch the trailer on 6th Jan. @RangoonTheFilm pic.twitter.com/4Bx190j0wf

— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 1, 2017

रंगून 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment