'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर...', क्या शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े को दी खुली चुनौती?

Last Updated 01 Sep 2023 01:14:42 PM IST

शाहरुख खान की अपमकिंग फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ख़ूब ट्रेंड भी हो रहा है


शाहरुख ख़ान की 'पठान' का क्रेज़ अभी लोगों के सिर से उतरा नहीं था कि किंग ख़ान अपनी अगली एक्शन  फिल्म 'जवान' को लेकर फैंस के सामने हाजिर हैं। 'पठान' अब जल्द ही 'जवान' बनने वाला है और इसकी खूबसूरत शुरुआत दुबई के बुर्ज़ ख़लीफा से हो चुकी है।

2 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर में भरपूर एक्शन है, रोमांस है, सस्पेंस है, देशभक्ति और तमाम बेहतरीन स्टार्स की मौजूदगी है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्टर के लुक से एक्शन्स तक की हर कोई चर्चा कर रहा है, लेकिन इसी बीच फैंस ने ट्रेलर में कुछ नोटिस किया है जिसे वो समीर वानखेड़े से जोड़ रहे हैं। दरअसल, ट्रेलर में एक डायलॉग है जिसमें शाहरुख कहते हैं 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर...'. लोग इस डायलॉग को मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े से जोड़कर देख रहे हैं। समीर वानखेड़े  वही शख्स हैं जिसने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया था।

सहारा समय लाईव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment