अगर आदिल दुर्रानी के लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो राखी सावंत को जेल हो सकती है।
 |
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की मुश्किलें बढ़ सकती है। अब शायद वो जेल की सलाखों के पीछे जा सकती है। राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी अब जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आते ही आदिल ने एक्ट्रेस राखी को लेकर ऐसे-ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही राखी सावंत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगर आदिल दुर्रानी के लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो राखी सावंत के जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
राखी सावंत ने बीते साल के आखिर में खुलासा किया था कि उन्होंने आदिल दुर्रानी संग गुपचुप शादी कर ली है। उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे। हालांकि शादी की बात दुनिया को बताने के बाद राखी सावंत ने कुछ महीने बाद ये आरोप लगाए थे कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया। आदिल किसी और लड़की के चक्कर में फंसा हुआ है। आदिल ने न सिर्फ उन्हें धोखा दिया बल्कि उनके साथ मारपीट की और उनके पैसे-जेवर लेकर वो भाग गया। इन संगीन आरोपों के बाद से ही आदिल खान दुर्रानी जेल की सलाखों के पीछे थे। अब जब आदिल दुर्रानी जेल से बाहर आए तो उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राखी सावंत के लगाए गए सभी आरोपों पर सफाई दी है साथ ही एक्ट्रेस को लेकर चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।
उन्होंने राखी सावंत को झूठा और फ्रॉड कहा और कहा कि उनको फंसाया गया।राखी ने इस्लाम को लेकर रूची दिखाई, सना खान जैसा बनने की चाहत दिखाई, प्यार का नाटक कर शादी कर ली और खुद ही कहा कि 1 साल का वक्त ले लूं अपने परिवार को मनाने के लिए लेकिन बाद में मुझे ही दोषी बना दिया कि मैं शादी की बात छुपा रहा हूं। राखी सावंत से मारपीट और दूसरी लड़की से रिलेशन की खबरों को झूठ बताते हुए आदिल दुर्रानी ने कहा कि मेरा किसी से कोई रिलेशन नहीं है। मुझे तो खुद धोखा मिला। मुझे हाल ही में पता चला कि हमारी शादी के बाद भी वो रितेश से मिली। राखी ने मुझसे छुपाकर रितेश के साथ हफ्ते भर का समय बिताया।
राखी ने कहा कि वो मां बनने के लिए बायलॉजिकली पूरी तरह फिट हैं. राखी के इस वीडियो के बाद आदिल की बात झूठी साबित होती है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'वो प्रेग्नेंट कैसे हो सकती है? वो अस्पताल में एडमिट हुई थी मैं भी वहीं था उसके साथ। उसे उम्र संबंधी किसी परेशानी की वजह से यूटरस निकलवाना पड़ा था। वो प्रेग्नेंट नहीं हो सकती है। आदिल ने बताया कि राखी ने मिसकैरेज की झूठी खबर फैलाई थी। इस बयान पर राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी सर्जरी जरूर हुई थी लेकिन उस सर्जरी में उनका यूटरस रिमूव नहीं किया गया था बल्कि फाइब्रॉइड्स (fibroids) निकाला गया था क्योंकि इसकी वजह से उनको मासिक धर्म में परेशानी आ रही थी।
| | |
 |