'झूठा कहीं का' से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं ऋषि

Last Updated 28 Jun 2019 12:54:33 PM IST

जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर फिल्म झूठा कहीं का से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।


ऋषि इन दिनों अमेरिका में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि ऋषि इलाज से लौटने के बाद एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर सकते हैं।

ऋषि की आने वाली फिल्म के पोस्टर को लॉन्च कर दिया गया है जिसके बाद ऋषि के फैंस के बीच काफी खुशी और उत्सुकता देखी जा रही है।

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऋषि की आगामी फिल्म ‘झूठा कहीं का’ का पोस्टर शेयर किया।

पोस्टर के मुताबिक ऋषि की यह फिल्म इसी साल 19 जुलाई को रिलीज होगी।

फिल्म में ऋषि के साथ जिमी शेरगिल, सनी सिंह और ओमकार सिंह जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

चर्चा है कि ऋषि कपूर इसी साल अगस्त महीने में भारत वापस लौट सकते हैं। वह भारत आने के लिए काफी बेताब हैं।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment