बतंगड़ बेतुक : जे चुनाव तो हमीं जीतेंगे
झल्लन आते ही बोला, ‘ददाजू, इस बार हमारी पार्टी भारी जीत दर्ज कराएगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।’
![]() बतंगड़ बेतुक : जे चुनाव तो हमीं जीतेंगे |
हमने कहा, ‘तू कहां की बात कर रहा है, किस जगह की जीत का दम भर रहा है?’ झल्लन बोला, ‘का ददाजू, कभूकभार आप भी रपटिया जाते हो, हमें लगे है आप जानबूझकर सठिया जाते हो। अरे, जब चुनाव बिहार में चल रहा है तो हम बिहार की बात ही उठाएंगे, कहीं और की क्यों चलाएंगे।’ हमने कहा, ‘वहां तो बड़ी-बड़ी पार्टियां लड़ रही हैं, ऐसे में तेरा दावा कहां तक टिक पाएगा, इनके आगे तेरी जीत का रथ कहां तक चल पाएगा।’ झल्लन बोला, ‘देखिए ददाजू, हम सारी सिचुएशन निरख-परख लिये हैं, तभी न अपने पक्ष में निर्णय किये हैं। रही बाकी पार्टियों और गठबंधनों की बात तो ये सबके सब झूठ कह रहे हैं और फालतू में अपनी-अपनी जीत के दावों की लूट कर रहे हैं। पर पक्की बात यही है कि जे चुनाव तो हमीं जीतेंगे, जीत हमारी होगी, बाकी सबकी बहुत ख्वारी होगी।’
हमने कहा, ‘तेरी बात पच नहीं रही, हमारे गले से नीचे उतर नहीं रही। बाकी लघु, लघुत्तम, मध्यम, महा, महत्तम गठबंधन भी तो तेरी ही भाषा बोल रहे हैं, अपने-अपने चांकुरों के मन में अपनी-अपनी जीत की चाशनी घोल रहे हैं।’ झल्लन बोला, ‘हम कहे न ददाजू, बाकी सबके दावे खोखले हैं, जनता को बहलाने के चोंचले हैं, पक्की बात यही है कि सरकार हमारी पार्टी ही बनाएगी, बनाकर उसे पूरे पांच साल चलाएगी।’ हमने कहा, ‘तू समझ नहीं रहा कि हम क्या कह रहे हैं, यह मत समझ कि हम बिहार के हालात से नासमझ रह रहे हैं। परम राष्ट्रीय गठबंधन दावा कर रहा है कि पुराना बूढ़ा और पंद्रह साल से चला आ रहा मुख्यमंत्री ही जीतकर आएगा और अगली सरकार वही बनाएगा, दूसरा अपने घर तक सीमित भरम राष्ट्रीय दल दावा कर रहा है कि उसका नवयुवा नेता ही नव सरकार गढ़ेगा और अपने जेल बंद पापा की पुरानी परंपरा के साथ आगे बढ़ेगा। बाकी दल-गठबंधन भी दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार बने न बने पर उनके बिना कोई सरकार नहीं बना पाएगा, उनके बिना कोई बिहार को नहीं चला पाएगा।’ झल्लन बोला, ‘ये सारी बातें तो हम टीविया पे सुने रहे, सुन-सुनकर अपना सर धुने रहे, वहां कोई किसी की सुन नहीं रहा है, बस हम जीतेंगे, हम जीतेंगे, यही तोता रटंत कर रहा है। हम जानते हैं वे हमें दंगल में नहीं बुलाएंगे, किसी से हमारी कुश्ती भी नहीं करवाएंगे, पर कोई यह न समझे कि हम पीछे हट जाएंगे, हम अपनी जीत का दावा उनसे ज्यादा जोर से दोहराएंगे और उनसे ज्यादा शोर मचाएंगे।’
हमने कहा, ‘पर झल्लन, सव्रे तो बता रहे हैं कि पुराना मुख्यमंत्री ही नया मुख्यमंत्री बनकर आएगा और वही अगली सरकार चलाएगा।’ झल्लन बोला, ‘सुनो ददाजू, सव्रे-बव्रे तो फालतू होते हैं, सब अपने-अपने सव्रे लेकर अपने-अपने आंसू रोते हैं। सव्रे जिसे जीता बता रहा है वही सव्रे को लेकर खुशी मना रहा है, बाकी हर कोई सर्वे को झूठा बताकर उसे गरिया रहा है। सो ददाजू, अपनी पार्टी की तरफदारी में हम भी सव्रे की निंदा कर रहे हैं और अपनी जीत के दावे को जोर-शोर से जिंदा रख रहे हैं।’ हमने कहा, ‘बिहार में बिना जाति के कोई चुनाव नहीं होता है, जातियां आपस में जुड़कर और बंटकर जो चाहती हैं वही होता है। तेरे साथ कौन सी जातियां आएंगी जो तुझे जिताएंगी?’ झल्लन बोला, ‘ददाजू, आप सवाल तो वाजिब उठाये हैं, पर हम इसका जवाब साथ लाये हैं। सवर्णताविहीन सवर्ण, दलितत्वविहीन दलित, पिछड़त्वविहीन पिछड़े, अतिविहीन अतिपिछड़े, महाविहीन महादलित, इस्लामियतविहीन मुसलमान और हिंदुत्वविहीन हिंदू ये सब हमारे साथ आ रहे हैं और हमारी जीत पक्की करा रहे हैं।’ हमने कहा, ‘तू काहे रेत में नाव चला रहा है, काहे हमें बेवकूफ बना रहा है। इस देश की राजनीति अपना खाद-पानी इन्हीं ब्रांड पहचानों से लेती है और इन्हें अपने सद्यजनित अंडों की तरह सेती है। ये सब लोग अपनी-अपनी ब्रांड पहचानों से मुक्त हो जाएंगे तो नेता और दल अपनी राजनीति किस बिना पर चलाएंगे?’ झल्लन बोला, ‘औरों की और जानें और हम उनकी बात क्यों मानें। ददाजू, हम तो अपनी राजनीति ऐसे ही चलाएंगे और इससे एक भी कदम पीछे नहीं हटाएंगे।’ हमने कहा, ‘मान लेते हैं कि तू अपनी राजनीति अपनी तरह से चलाएगा, एक कदम भी पीछे नहीं हटाएगा। लेकिन झल्लन, तेरी पार्टी कौन सी है जिसके लिए तू इतना तगड़ा त्रिवाचा भर रहा है और जिसकी जीत का ऐसा पक्का दावा कर रहा है?’ झल्लन मुस्कुराया और हौले से हमारे कान में फुसफुसाया, ‘अपनी पार्टी का तो हमें भी पता नहीं है ददाजू, पर परिणाम आने पर जब पता लग जाएगा तो आपके पास आएंगे और सबसे पहले आपको ही बताएंगे। और हां ददाजू, हम जल्दी ही एक नयी पार्टी एनएमजेडी बनाएंगे और उसका पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष आपको ही चुनवाएंगे।’ हमने कहा, ‘ये एनएमजेडी से तेरा तात्पर्य क्या है और इसके एजेंडे में नया क्या है?’
झल्लन ने आंख दबाई और अपनी बात समझाई, ‘एनएमजेडी का मतलब है नेशनल महामूर्ख जनता दल। इसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और लगातार मूर्ख बनायी जा रही जनता को महामूर्ख बनाकर दिखाएंगे।’
| Tweet![]() |