बतंगड़ बेतुक : सच जो सामने नहीं आ रहा

Last Updated 09 Feb 2020 12:15:42 AM IST

मुस्लिम बच्चे-बच्चियों के गुस्से और उनके नफरतभरे अल्फाजों को अपने जहन से बाहर धकेलने की कोशिश करता हुआ झल्लन एक और मीडियावाले के साये तले एक आंदोलनकारी खातून के पास चला आया और मीडियावाले की जुबान से अपना सवाल दोहराया,‘आप कब तक धरना देंगी, सरकार तो कानून वापस लेगी नहीं तब फिर आगे क्या करेंगी?’


बतंगड़ बेतुक : सच जो सामने नहीं आ रहा

मोहतरमा बोलीं,‘जब तक सरकार काला कानून नहीं हटाएगी, तब तक एक भी खातून घर वापस नहीं जाएगी। सरकार को कानून हटाना ही पड़ेगा नहीं तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। सारा मुल्क शाहीन बाग हो जाएगा और इस सरकार को बहा ले जाएगा।’ एक दूसरी मोहतरमा बोलीं,‘कानून वापस नहीं होगा तो हम यहीं बैठेंगे, गोली-डंडे खाएंगे पर यहां से कहीं नहीं जाएंगे।’ मीडियावाला बोला,‘यह गोली-डंडे की बात कहां से आ गयी, पुलिस तो आपके पास तक आने से डर रही है और जो उसे करना चाहिए वह भी नहीं कर रही है?’ मोहतरमा ने तपाक से कहा, ‘पुलिस नहीं कर रही है तो क्या हुआ सरकार के गुंडे तो कर रहे हैं, कभी यहां गोली चला रहे हैं कभी वहां गोली चला रहे हैं।’

मीडियावाले ने कहा,‘मैडम, आपकी बात हमें रास नहीं आ रही है, अगर कोई सिरफिरा कहीं जाकर गोली चला दे तो आप कैसे कह सकती हैं कि यह सरकार करा रही है?’ मोहतरमा ने जवाब दिया,‘सरकार गोलियां चलवाना चाहती है, शाहीन बाग को जलियांवाला बाग बनाना चाहती है।’ मीडियावाला बोला, ‘जलियांवाला बाग तब हुआ था, जब यहां विदेशी सरकार थी, वह सरकार लोकतांत्रिक सरकार नहीं थी। इसलिए कुछ भी करने को तैयार थी। लेकिन यहां तो आपकी चुनी हुई सरकार है, इस मुल्क पर आपका संवैधानिक अधिकार है। फिर जलियांवाला बाग की बात क्यों उठा रहे हैं, आप अपनी तरफ से क्यों टकराहट बढ़ा रहे हैं? दूसरे, जब जलियांवाला बाग हुआ था तब लोगों को पता नहीं था कि एक फिरंगी अफसर उन पर गोलियां चलवा देगा और एक साधारण से बाग को जलियांवाला बाग बनवा देगा। मगर जब आपको पहले से पता है कि सरकार जलियांवाला बाग बनवाएगी, गोलियां चलवाएगी तो आप उठकर घर जा सकते हैं और शाहीन बाग को जलियांवाला बाग होने से बचा सकते हैं।’
झल्लन ने मन-ही-मन सोचा, कहीं ये लोग सचमुच ये तो नहीं चाह रहे कि यहां जलियांवाला बाग हो जाये और यह सरकार पूरे मुल्क में, पूरी दुनिया में बदनाम हो जाये। या हो सकता है कि ये लोग अच्छी तरह जानते हों कि यहां ऐसा कुछ नहीं होगा, मजे से अपना धरना चालू रख सकते हैं क्योंकि यहां जलियांवाला बाग कभी नहीं होगा। उस मोहतरमा को कोई जवाब सूझता उससे पहले ही एक दूसरी खातून बोलीं, ‘वैसे तो मोदी जी कहते हैं,‘बेटी प़ढ़ाओ, बेटी बचाओ’, बेटियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं तो क्या हम बेटियां नहीं हैं, उन्हें हमारी चिंता क्यों नहीं है? हम यहां बच्चों को साथ लेकर आती हैं, कितनी तकलीफ उठाती हैं। हम अपना घर नहीं देख पा रहे हैं, बच्चों को नहीं संभाल पा रहे हैं, उन्हें दिखाई नहीं देता कि हम कितनी तकलीफ उठा रहे हैं?’
मीडियावाला बोला,‘मगर मोहतरमा,‘आप तो यहां अपनी मर्जी से आयी हैं, मोदी जी ने तो नहीं बुलाई हैं, मोदी जी तो चाहते हैं कि आपको तकलीफ हो रही है तो आप आराम से घर जा सकती हैं, घर का काम-काज पहले की तरह संभाल सकती हैं। ऐसा करने से आपको कौन रोक रहा है और जो रोक रहा है, वह गलत रोक रहा है।’ मोहतरमा बोलीं,‘हमें कोई नहीं रोक रहा, हम अपनी मर्जी से रुक रहे हैं, सरकार की तकलीफ यह है कि हम उसके आगे नहीं झुक रहे हैं। सरकार काला कानून वापस ले ले और हमें लिखित में दे कि वे कोई नया कानून नहीं लाएंगे तो हम तुरंत उठ जाएंगे, हमें क्या कुत्ते ने काटा है जो घर-बार छोड़कर यहां धरना देने आएंगे। हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं वो हम लड़ेंगे और जब तक हमारा हक नहीं मिल जाता तब तक हम धरने पर यहीं अड़ेंगे।’ मोहतरमा जिस हक की बात बार-बार उठा रही थीं, वह बार-बार झल्लन के सर से ऊपर जा रही थी।
मीडियावाला बोला,‘आप अपनी जिद पर अड़ी हैं, सरकार अपनी जिद पर अड़ी है ऐसे तो कोई हल नहीं निकलेगा। आप अपना कोई नुमाइंदा सरकार के पास भिवाइए, सरकार को अपनी बात समझाइए तभी न यह मसला सुलझेगा।’ मोहतरमा ने जवाब दिया, ‘हम नहीं जाएंगे सरकार को हमारे पास आना चाहिए, हमारी मांग मानकर यह मसला निपटाना चाहिए।’ मीडियावाले ने पूछा, ‘यह बताइए आपका नेता कौन है, आप अपने नेता से कहिए कि वह सरकार के पास जाये, बातचीत करे जिससे कोई हल सामने आये?’ मोहतरमा ने जवाब दिया,‘सुनिए जनाब, न हमारा कोई नेता है, न हमें किसी ने धरने पर बिठाया है, यहां जो भी आया है अपनी मर्जी से आया है। यहां हर कोई नेता है और कोई भी नेता नहीं है, इसलिए नेता की आपकी बात सही नहीं है।’
झल्लन जान रहा था कि सच वह नहीं है, जो मोहतरमा की जुबान से बाहर आ रहा था। सच कहीं और है जो सामने नहीं आ रहा था।

विभांशु दिव्याल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment