नीट-पीजी कट-ऑफ में 15 पर्सेन्टाइल कमी का आदेश

Last Updated 13 Mar 2022 01:51:50 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिक्त स्नातकोत्तर मेडिकल सीट को भरने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) को नीट-स्नातकोत्तर 2021 के लिए सभी श्रेणियों में कट ऑफ को 15 पर्सेन्टाइल तक कम करने का निर्देश दिया है।


नीट-पीजी कट-ऑफ में 15 पर्सेन्टाइल कमी का आदेश

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस कदम का उद्देश्य सीट की बर्बादी को रोकना है। पर्सेंटाइल में इस कमी के साथ लगभग 25,000 नए उम्मीदवार चल रहे काउंसलिंग के मॉप राउंड में भाग ले सकते हैं।’’

एनबीई की कार्यकारी निदेशक मीनू बाजपेयी को लिखे पत्र में, चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) के सदस्य सचिव बी श्रीनिवास ने कहा, ‘‘उचित चर्चा और विचार-विमर्श के बाद, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एनएमसी के साथ परामर्श से कट-ऑफ को सभी श्रेणियों में 15 पर्सेंटाइल कम करने का निर्णय लिया गया है।

यानी सामान्य वर्ग के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर 35वां पर्सेंटाइल, पीएच (सामान्य) के लिए 30 पर्सेंटाइल और आरक्षित श्रेणी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए 25 पर्सेंटाइल किया जा सकता है।’’

श्रीनिवास ने कहा, ‘‘उपरोक्त के मद्देनजर, आपसे अनुरोध है कि कृपया संशोधित परिणाम घोषित करें और नए योग्य उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम डेटा जल्द से जल्द अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में भेजें।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment