Kia EV6: किआ ने आज से शुरू की EV6 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, सिंगल चार्ज में चलती है 528 Km

Last Updated 26 May 2022 12:39:15 PM IST

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने गुरुवार को अपनी आनेवाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार किआ EV6 के लिए बुकिंग शुरू करने का एलान किया है।


सिंगल चार्ज में 528 Km चलती है ये इलेक्ट्रिक कार

वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया ने गुरूवार को कहा कि देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक मॉडल ईवी6 की बुकिंग उसने शुरू कर दी है।

ईवी6 बिजली चालित वाहनों के लिए समर्पित मंच ‘द इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी)’ पर आधारित है। इस साल भारत में ईवी6 की केवल 100 इकाइयां ही बेची जाएंगी जिन्हें पूर्ण रूप से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में लाया जाएगा।

यह आयातीत मॉडल देश में अगले हफ्ते उतारा जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ईवी6 को तीन लाख रुपये की आरंभिक राशि देकर बुक किया जा सकता है।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ते जिन पार्क ने कहा, ‘‘भारत का वाहन उद्योग परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और इसमें सबसे आगे है किआ।’’

ईवी6 एक बार में पूरी चार्ज होने पर 528 किलोमीटर तक चल सकती है और महज 5.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति ले सकती है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment