जनवरी में कारों की बिक्री 11 प्रतिशत, यात्री वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

Last Updated 09 Feb 2017 11:31:56 AM IST

ग्रामीण इलाकों में नोटबंदी का असर जारी रहने के कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री घटने से जनवरी में देश में वाहनों की कुल बिक्री 4.71 प्रतिशत घटकर 1620045 इकाई रह गयी.


कारों की बिक्री 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी (फाइल फोटो)

पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 1700141 रहा था.

घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री जनवरी माह में एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 14.4 प्रतिशत बढ़कर 2,65,320 वाहन रही.

भारतीय आटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) के जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2017 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,86,523 कारों की रही जबकि इससे पिछले साल जनवरी में 1,68,303 कारें बिकीं थी.
  
आंकड़ों के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री इस दौरान 6.07 प्रतिशत घटकर 8,19,386 इकाई रही. जनवरी-2016 में 8,72,323 मोटरसाइकिलें बिकीं थी. हालांकि, इस साल जनवरी में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 7.39 प्रतिशत घटकर 12,62,141 इकाई रही. जनवरी 2016 में कुल 13,62,879 दोपहिया वाहन बिके थे.
  
सियाम के मुताबिक जनवरी 2017 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली घटकर 61,239 वाहन रही.
  
आंकड़ो के मुताबिक सभी तरह के वाहनों की यदि बात की जाये तो पिछले साल जनवरी में जहां 17,00,141 वाहन बिके थे वहीं इस साल जनवरी में यह संख्या 4.71 प्रतिशत घटकर 16,20,045 वाहन रही.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment