टाटा मोटर्स पेश करेगी नयी छोटी सेडान कार टिगोर

Last Updated 09 Feb 2017 04:27:22 PM IST

भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी स्थिति फिर मजबूत करने में लगी टाटा मोटर्स जल्दी ही काम्पैक्ट सेडान कार \'टिगोर\' पेश करने की तैयारी में लगी है.


टाटा मोटर्स काम्पैक्ट सेडान कार 'टिगोर' पेश करेगी (फाइल फोटो)

कंपनी ने गुरुवार को बताया कि \'टाटा टिगोर\' को आटो एक्सपो 2016 में अवधारणा कार काइट-5 के रूप में प्रदर्शित किया गया था. टिगोर का हैचबैक संस्करण बाजार में पहले से है.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन यूनिट) मयंक पारीक ने कहा, \'हेक्सा के बाद हम टाटा टिगोर के रूप में अपना नया उत्पाद बाजार में लाने के लिए तेजी से लगे हैं. टिगोर कारों के बाजार में खास अंदाज वाली कार होगी.\'

टाटा मोटर्स के परिसर से निकलने वाली यह नयी कार मारूति सुजूकी की डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और फाक्सवैगन की एमियो को टक्कर देगी. ये वाहन 5.35 से 9.55 लाख रुपए के दायरे में मिलते हैं.

कंपनी ने 2019 तक देश की तीन प्रमुख कार कंपनियों में स्थान हासिल करने का लक्ष्य रखा है. टिगोरा के हैचबैक संस्करण का बाजार में अच्छा स्वागत हुआ है. कंपनी ने नयी एसयूवी हेक्सा भी पेश की है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment