Stock Market Update: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 214 अंक टूटा
Last Updated 19 May 2025 11:01:54 AM IST
शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई।
![]() |
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 214.59 अंक गिरकर 82,116 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 54 अंक गिरकर 24,965.80 पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, इटरनल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा में उल्लेखनीय गिरावट हुई।
दूसरी ओर एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर हरे निशान में थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत गिरकर 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 8,831.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
| Tweet![]() |