Farmer Protest : कैबिनेट ने गन्ने का मूल्य 25 रुपए क्विंटल बढ़ाया

Last Updated 22 Feb 2024 06:41:38 AM IST

सरकार ने बुधवार को 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का एफआरपी 25 रुपए बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी।


सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

गन्ने का नया सत्र अक्टूबर से शुरू होता है। उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) वह न्यूनतम मूल्य है जो मिलों को गन्ना उत्पादकों को चुकानी पड़ती है।

गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में लिया गया।

यह 25 रुपए प्रति क्विंटल की बढोतरी मोदी सरकार द्वारा की गई सबसे अधिक बढोतरी है।

यह कदम आम चुनाव से पहले उठाया गया है। गन्ना मुख्य रूप से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में उगाया जाता है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, गन्ना किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने चीनी सत्र 2024-25 (अक्टूबर-सितम्बर) के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को 10.25 प्रतिशत की मूल रिकवरी दर के लिए 340 रुपए प्रति क्विंटल पर मंजूरी दे दी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment