Ratan Tata ने निवेश को लेकर उनके नाम का दुरुपयोग करने पर दी चेतावनी

Last Updated 07 Dec 2023 08:48:17 AM IST

टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने उनके नाम का इस्तेमाल कर जोखिम मुक्त और 100 प्रतिशत गारंटी के साथ निवेश को लेकर साझा किए गए वीडियो को बुधवार को ‘फर्जी’ बताया।


टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति रतन टाटा (File Photo)

टाटा ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सोना अग्रवाल नाम की एक उपयोगकर्ता की पोस्ट की आलोचना की जिसमें निवेश की सिफारिश करने वाले एक वीडियो में उद्योगपति के फर्जी साक्षात्कार का इस्तेमाल किया गया है।

फर्जी वीडियो में सोना अग्रवाल को टाटा अपना मैनेजर बता रहे हैं।

साझा किए गए वीडियो के साथ लिखा गया,‘‘भारत में सभी के लिए रतन टाटा की एक सिफारिश। आपके पास 100 प्रतिशत गारंटी के साथ जोखिम मुक्त होकर आज ही अपने निवेश को बढ़ाने का मौका है। इसके लिए अभी चैनल पर जाएं।’’

वीडियो में लोगों के खाते में पैसे जमा होने के संदेश भी दर्शाए गए।

टाटा ने वीडियो और उसके नीचे लिखे संदेश के स्क्रीनशॉट पर ‘फर्जी’ लिखकर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment