रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे चढ़ा

Last Updated 23 Aug 2023 10:27:17 AM IST

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। स्थानीय शेयर बाजारों के सुस्त रुख के बीच रुपया सीमित दायरे में था।


विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और इस सप्ताह अमेरिकी के केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पावेल के जैक्सन होल में संबोधन से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.02 पर खुला और फिर 82.92 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव की तुलना में सात पैसे की बढ़त है। मंगलवार को रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 82.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरकर 103.48 पर आ गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment