निवेश के लिए भारत सबसे बेहतर : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि निवेश के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं है और देश आज तकनीकी विनिर्माण और नवाचार के क्षेत्र में विश्व के अग्रणी केंद्र के रूप में उभर रहा है।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो) |
प्रधानमंत्री की यह बात मीडिया में छपी एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।
इस खबर के मुताबिक ह्यूलेट पैकार्ड एंटरप्राइज (Hewlett Packard Enterprise) (HPE) ने संशोधित उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत भारत में उच्च मात्रा वाले सर्वर का निर्माण शुरू करने के लिए मूल डिजाइन उपकरण निर्माता VVDN के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने कहा कि अमेरिका मुख्यालय वाली कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी और समाधान प्रदाता कंपनी हरियाणा के मानेसर में VVDN के संयंत्र से अगले पांच साल में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य के सर्वर बनाएगी।
There’s no better place to invest than India! Powered by our youngsters, India is emerging as world-leading hub for tech manufacturing and innovation. @HPE https://t.co/IJmmddofMH
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2023
प्रधानमंत्री ने इस खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, निवेश के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं है।
| Tweet![]() |