Tomato Price Hike: नहीं थम रही टमाटर की महंगाई, 120 नहीं…अब 160 रुपये किलो तक पहुंचा भाव

Last Updated 05 Jul 2023 10:05:08 AM IST

पूरे देश में टमाटर के दाम इन दिनों सातवें आसमान पर है। हर रोज इसके भाव में उतार-चढ़ाव होता हुआ नजर आ रहा है।


टमाटर के बढ़ते दामों से हर कोई परेशान है। ऐसे में जनता सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठी है।

बीते 2 हफ्ते में देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। जहां टमाटर ने 100 का आंकड़ा पार किया। इसके बाद कुछ शहरों में यह 120 प्रति किलो के दाम पर बेचा जाने लगा। लेकिन बता दें कि अब टमाटर और भी महंगा हो गया है।

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश , झारखंड और चेन्नई के कई हिस्सों सहित देहरादून में टमाटर 160 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टमाटर का भाव 160 प्रति किलो पहुंच गया है।

वही टमाटर के साथ-साथ सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली के आज़ादपुर सब्जी मंडी एक विक्रेता ने बताया, "इस समय में माल महंगा हो जाता है, माल सिर्फ दो जगह से आता है- शिमला और बेंगलुरु। यहां पर महंगाई की वजह बारिश है। टमाटर 100-150 रुपए किलो बिक रही है।


दिल्ली के सफल स्टोर में टमाटर की कीमत बढ़कर 129 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। एक ग्राहक ने बताया, "आम आदमी को बहुत मुश्किल हो रहा है, हमने तो टमाटर खाना ही छोड़ दिया। कल मार्केट में गया था तो वहां पर टमाटर 160 रुपए था और यहां पर 129 रुपए है। सरकार को इस पर सोचना चाहिए।"



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में टमाटर की कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। एक ग्राहक ने कहा, ''मैं सरकार से हस्तक्षेप करने और सब्जियों की कीमतें नियमित करने का अनुरोध करता हूं।'' सब्जियों के दाम काफी बढ़ गये हैं। टमाटर 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। दाम बढ़ने से ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

बिहार झारखंड में भी टमाटर और सब्जियों की कीमत में वृद्धि हुई। पटना में एक विक्रेता ने बताया, "'टमाटर की कीमत 120-140 रुपए किलो हो गई है। इसी तरह अदरक का दाम 120 रुपए हो गया है। बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो गया है इसलिए इससे सभी को काफी दिक्कत हो रही है।"


वहीं झारखंड के रांची में टमाटर और सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। एक ग्राहक ने बताया, "टमाटर इतना महंगा हो गया है कि खरीदना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल से ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है लेकिन खाना है तो खरीदना पड़ रहा है।"


वहीं टमाटर के भाव बढ़ने के बाद तमिलनाडु सरकार ने राशन की दुकानों में टमाटर की बिक्री 60 रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर शुरू की है।

  

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को भारत के प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमत बढ़कर 155 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रखे गए आंकड़ों के मुताबिक कोलकाता में टमाटर की कीमत सबसे अधिक दर्ज की गई और सब्जी 148 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकी है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment