सितंबर तिमाही में जीडीपी विकास दर घटकर 6.3 प्रतिशत रह गई
Last Updated 30 Nov 2022 08:17:09 PM IST
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की जीडीपी वृद्धि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में आधी होकर 6.3 फीसदी पर आ गई, जो जून तिमाही में 13.5 फीसदी दर्ज की गई थी।
![]() जीडीपी विकास दर |
जुलाई-सितंबर की अवधि में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में भारी गिरावट मुख्य रूप से अनुकूल आधार प्रभाव में कमी के कारण थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 की सितंबर तिमाही में जीडीपी में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। भारतीय रिजर्व बैंक के बुलेटिन में चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.1 से 6.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था।
| Tweet![]() |