ट्विटर में अब नहीं होगी छंटनी, फिर से होंगी नियुक्तियां : मस्क

Last Updated 22 Nov 2022 09:54:42 AM IST

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से दो-तिहाई की छंटनी के बाद कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि अब कंपनी में छंटनी नहीं, बल्कि नई नियुक्ति होगी।


एलन मस्क

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों के साथ एक बैठक में मस्क ने यह भी दावा किया कि ट्विटर अब इंजीनियरिंग और बिक्री में भर्ती कर रहा है।

उन्होंने कर्मचारियों को संभावित उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए भी कहा।

रिपोर्ट में मस्क के हवाले से कहा गया है कि नई नियुक्तियों में सॉफ्टवेयर बनाने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सीईओ के अनुसार टेक्सास में कंपनी का मुख्यालय रखने की कोई योजना नहीं है, जैसा कि उन्होंने टेस्ला के साथ किया था। यह टेक्सास के साथ कैलिफोर्निया में भी हो सकता है।

मस्क ने कर्मचारियों से कहा, अगर हम मुख्यालय को टेक्सास ले जाना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि इससे यह संदेश जाएगा कि ट्विटर वामपंथी से दक्षिणपंथी हो गया है, जो मामला नहीं है।



उन्होंने कहा, यह ट्विटर का दक्षिणपंथी अधिग्रहण नहीं है। यह ट्विटर का एक उदारवादी अधिग्रहण है।

आईएएनएस
सैन फ्रांसिस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment