Share Market: शुरूआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 180 अंक टूटा
भारत के प्रमुख सूचकांक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
![]() |
भारत के प्रमुख सूचकांक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में हल्की गिरावट दर्ज की गई। सुबह 09.54 बजे सेंसेक्स 0.3 फीसदी या 183 अंक नीचे 57,709 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 0.3 फीसदी या 46 अंक नीचे 17,259 अंक पर कारोबार कर रहा था।
शेयरों में सिप्ला, ओएनजीसी, डिविज लैब्स, इंफोसिस और विप्रो निफ्टी 50 कंपनियों में क्रमश: 1.8 फीसदी, 1.2 फीसदी, 1.2 फीसदी, 1.2 फीसदी और 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की।
जबकि, कोल इंडिया, एसबीआई लाइफ, एलएंडटी, टाटा स्टील और यूपीएल सुबह के सत्र में फायदे में रहें।
बता दें कि कल दिन भर की उठापटक के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए। बैंकिंग समूह में हुई भारी बिकवाली का दबाव पूरे दिन बाजार पर बना रहा और अंतत: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत यानी 104.67 अंक की गिरावट में 57,892.01 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.10 प्रतिशत यानी 17.60 अंक की गिरावट में 17,304.60 अंक पर बंद हुआ।
कल शुरूआती सत्र में सेंसेक्स लाल निशान में ही खुला लेकिन एचडीएफसी और रिलायंस जैसे दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर यह अपराह्न् में हरे निशान में आया। दोपहर बाद बिकवाली का दौर दोबारा शुरू हो गया। एबीजी शिपयार्ड मामले में करोड़ो रुपये की चपत झेलने वाले आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के दाम सर्वाधिक लुढ़के। एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी बिकवाली रही।
| Tweet![]() |