रूस-यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में गिरावट का रुख, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी लुढ़का

Last Updated 17 Feb 2022 11:45:13 AM IST

रूस और यूक्रेन के बीच भूराजनीतिक तनाव के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 117 अंक गिरकर 57,900 से नीचे आ गया।


इस दौरान 30 शेयरों वाले सूचकांक ने पहले तो 300 से अधिक अंक की बढ़त दर्ज की, लेकिन चढ़ाव-उतार के बीच अपनी बढ़त कायम नहीं रख सका, और सूचकांक लाल निशान में आ गया।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 117.44 अंक या 0.20 अंक गिरकर 57,879.24 पर था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 23.45 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,298.75 पर आ गया।

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला और निवेशकों ने सतर्कता बरती।

इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 0.86 फीसदी गिरकर 93.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 1,890.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment