Rail Budget 2022: बजट में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें, 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनलस बनाने का ऐलान

Last Updated 01 Feb 2022 12:32:43 PM IST

वित्तमंत्री ने रेलवे यात्रियों को दी बड़ी सौगात 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का किया ऐलान। इसके साथ ही 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनलस का निर्माण किया जायेग।


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया। इसमें रेलवे के लिए उन्होंने 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का किया ऐलान। ये वंदे भारत की 400 ट्रेनें अगले तीन सालों में चलेंगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में वाणसी से नई दिल्ली के बीच हुई थी। इसे ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है। यह देश की अपनी तरह की पहली और सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। वित्तमंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि कहा कि देश में वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी।

उन्होंने कहा कि इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा। आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में वाणसी से नई दिल्ली के बीच हुई थी। इसे ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है। यह देश की अपनी तरह की पहली और सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। इसका लुक बुलेट ट्रेन से मिलता-जुलता बनाया गया है।

गौरतलब है कि पिछले साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषणा की थी कि आजादी का अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान 75 नई सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी जिसके माध्यम से देश के हर कोने को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जायेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment