अमेरिका को कृषि उत्पाद निर्यात करेगा भारत

Last Updated 09 Jan 2022 03:11:43 AM IST

भारत अब अमेरिका को कृषि उत्पादों का निर्यात करेगा। जिन कृषि उत्पादों का निर्यात अमेरिका को किया जाएगा उनमें आनार दाना, भारतीय आम, अनार आदि प्रमुख हैं। दोनों देशों ने कृषि उत्पादों के व्यापार को लेकर एक संरचना समझौते पर हस्ताक्षर किया है।


अमेरिका को कृषि उत्पाद निर्यात करेगा भारत

भारत-अमेरिका टीपीएफ की 12वीं बैठक में दोनों देशों ने कृषि उत्पादों के व्यापार को लेकर सहमति जताई थी।

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसरण में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा अमेरिकी कृषि विभाग ने ‘2 बनाम 2’ कृषि बाजार पहुंच मुद्दों संबधी संरचना समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौते के अनुसार, भारतीय आम एवं अनार के लिए निरीक्षण व निगरानी हस्तांतरण तथा भारत से अनार एरिल (अनार के दानों) के लिए बाजार पहुंच और अमेरिकी चेरी तथा अमेरिकी अल्फाल्फा हे (सूखी घास) के लिए बाजार पहुंच को क्रियान्वित किया जाएगा।

आम और अनार का निर्यात जनवरी-फरवरी 2022 से आरंभ होगा। अनार के दानों का निर्यात अप्रैल 2022 से शुरू होगा।

अमेरिका से अल्फाल्फा हे तथा चेरी का निर्यात अप्रैल 2022 से आरंभ होगा।

इसके अतिरिक्त, मंत्रालयी विचार विमर्श के आधार पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने भी अमेरिकी पोर्क के लिए बाजार पहुंच उपलब्ध कराने के प्रति अपनी तैयारी से अवगत कराया एवं अमेरिकी पक्ष से इसे अंतिम रूप देने के लिए अंतिम स्वच्छता प्रमाणपत्र की एक हस्ताक्षरित प्रति साझा करने का आग्रह किया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment