नोएडा : रियल एस्टेट समूह पर आयकर छापे

Last Updated 05 Jan 2022 01:41:48 AM IST

आयकर विभाग ने नोएडा के एक रियल एस्टेट समूह एवं अन्य के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में समूह से जुड़े कई परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।


नोएडा : रियल एस्टेट समूह पर आयकर छापे

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एसीई समूह के उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बागपत सहित कुछ अन्य स्थानों पर स्थित कार्यालयों एवं अन्य आवासीय स्थानों को छापेमारी के तहत शामिल किया गया है।

अजय चौधरी समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हैं। समूह ने कहा कि वह संबंधित एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।

एसीई समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कानून का पालन करने वाली कंपनी के रूप में हम सभी कानूनों, नियमों और विनियमों का सख्ती से पालन करते हैं। आयकर (विभाग) ने तीन महीने पहले समूह पर छापा मारा था और उस समय भी समूह ने एजेंसी के साथ पूरा सहयोग किया था।’’

आयकर विभाग के अधिकारी जूते के कारोबार में लगे आगरा के एक समूह पर भी कर चोरी के आरोप में छापेमारी कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक अन्य समूह के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है, उनमें से कुछ के राजनीतिक संबंध हैं और आयकर विभाग ने पुलिस सुरक्षा के साथ सुबह शुरू हुई।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment