साल के आखिरी दिन शुरुआती कारोबारी में तेजी, बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
Last Updated 31 Dec 2021 10:45:36 AM IST
साल 2021 के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला।
![]() |
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 30 अंकों का संवेदनशील सूचकांक (सेंसेक्स) और व्यापक 50 अंकों वाले निफ्टी ने शुक्रवार को हरे रंग के साथ कारबार की शुरुआत की। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स अपने पिछले बंद 57,794 अंक से 0.7 फीसदी ऊपर 58,171 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह 57,849 अंक पर खुला।
इसी तरह निफ्टी 17,321 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले 17,203 अंक के पिछले बंद से 0.7 प्रतिशत ऊपर था। यह 17,244 अंक पर खुला।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती कारोबार के दौरान शेयरों में जनरल इंश्योरेंस, हिंडाल्को, इंडस टावर्स, टाइटन, डीएलएफ टॉप गेनर रहे।
जबकि एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, ओएनजीसी के शेयर इस अवधि के दौरान शीर्ष पर रहे।
| Tweet![]() |