निजी किफायती विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने देश में उड़ान आरंभ करने की सातवीं वर्षगांठ पर ''सेवेनटैस्टिक सेल'' की घोषणा की है जिसके तहत किराया 1,177 रुपये से शुरू हो रहा है।
 |
एयरलाइन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विशेष सेल के तहत टिकट 12 जून से 14 जून तक बुक कराये जा सकेंगे।
ऑफर 01 अगस्त 2021 या उसके बाद की यात्रा के लिए ही लागू होगा। किसी भी माध्यम से बुकिंग कराकर ग्राहक सेल का लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी की नयी वेबसाइट ''एयरएशियाडॉटकोडॉटइन'' से टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों के लिए ''बुकफास्टफ्लाईफ्री'' के नाम से एक प्रतियोगिता भी रखी गई है।
एयर एशिया इंडिया ने 12 जून 2014 को देश में उड़ानों का परिचालन शुरू किया था। वर्तमान में इसके गंतव्यों में 17 शहर शामिल हैं। कंपनी के पास 32 एयरबस ए320 विमान हैं।
ऑफर के तहत सबसे सस्ते किराये वाले मार्गों में गुवाहाटी-कोलकाता और चेन्नई-हैदराबाद (1,177 रुपये से), हैदराबाद-चेन्नई, बेंगलुरु-चेन्नई और बेंगलुरु-चेन्नई (1,377 रुपये से), कोलकाता-गुवाहाटी और दिल्ली-जयपुर (1,477 रुपये से), बेंगलुरु-पुणे, इंफाल-गुवाहाटी और चेन्नई-मुंबई (1,577 रुपये से) और मुंबई-चेन्नई 1,677 रुपये से शामिल है।