अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 12 बैंकों से जुटाये 1.35 अरब डॉलर के कर्ज

Last Updated 18 Mar 2021 05:21:53 PM IST

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने 12 अंतरराष्ट्रीय बैंकों से 1.35 अरब डॉलर के कर्ज जुटाये हैं।


अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 12 बैंकों से जुटाये 1.35 अरब डॉलर के कर्ज

कंपनी ने कहा कि ये कर्ज 12 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के समूह के साथ किये एक बाध्यकारी समझौते के तहत निर्माणाधीन अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये जुटाये गये हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे सबसे पहले राजस्थान के चार एसपीवी में 1.69 गीगावाट क्षमता की सौर व पवन ऊर्जा परियोजनाओं को वित्तपोषित किया जायेगा। कंपनी ने कहा कि यह भारत में पहला प्रमाणित हरित हाइब्रिड परियोजना ऋण होगा।

ऋण प्रदाता समूह में शामिल 12 अंतरराष्ट्रीय बैंक ‘स्टैंर्डड चार्टर्ड बैंक, इंटेसा सैनपॉलो एसपीए, एमयूएफजी बैंक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉपरेरेशन, कोऑपरेटिव राबो बैंक यूए, डीबीएस बैंक, मिजूहो बैंक, बीएनबी परिबा, बार्कलेज बैंक पीएलसी, ड्यूश बैंक एजी, सीमेंस बैंक जीएमबीएच और आईएनजी बैंक एनवी’ हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘एजीईएल ने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के एक समूह के साथ हस्ताक्षरित बाध्यकारी समझौतों के माध्यम से अपने निर्माणाधीन अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो के लिये 1.35 अरब डॉलर का ऋण जुटाया।’ 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment