सभी उद्योगों को पीएनजी आधारित करने का निर्देश

Last Updated 23 Dec 2020 03:17:12 AM IST

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के वायु प्रदूषण को बढ़ाने में योगदान देने वाले अहम कारकों में से औद्योगिक क्षेत्र एक है और राजधानी के तमाम उद्योगों को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) आधारित करने का निर्देश दिया।


सभी उद्योगों को पीएनजी आधारित करने का निर्देश

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के भागों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए गठित आयोग ने एक बैठक के दौरान दिल्ली में संचालित होने वाले उद्योगों को पीएनजी पर ले जाने की प्रगति की समीक्षा की।

इस बैठक में दिल्ली सरकार, जीएआईएल और इंद्रप्रस्थ गैस लि. के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव एएम कुट्टी की अगुवाई वाले आयोग ने आईजीएल को निर्देश दिया कि 31 जनवरी, 2021 तक उन सभी उद्योगों को पीएनजी की आपूर्ति सुनिश्चित करे जिनकी पहचान की गई है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment