शेयर बाजारों में रौनक: सेंसेक्स ने पार किया 44 हजार का आंकड़ा, निफ्टी नयी चोटी

Last Updated 17 Nov 2020 10:06:20 AM IST

देश के शेयर बाजारों में दीपावली के बाद भी जोरदार रौनक बनी हुई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी रही और बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 44 हजार अंक को पार कर गया और निफ्टी 13 हजार अंक की तरफ बढ़ता नजर आया।


बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स प्रारंभ में पहले के बंद 43637.98 अंक की तुलना में 457.87 अंक ऊपर 44095.85 अंक के नये शिखर पर खुला और फिर शुरुआत में ही बढ़कर 44161.16 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया।

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर आ रही खबरें शेयर बाजारों के अनुकूल हैं।

सेंसेक्स फिलहाल 43969.14 अंक पर 331.87 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। शुरु में 12932.450 अंक पर खुलकर ऊपर 12934.05 तक गया और फिलहाल 12872.70 अंक पर 92.45 अंक ऊंचे में कारोबार कर रहा है।
 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment