एमएसपी पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क : राजनाथ

Last Updated 21 Sep 2020 06:40:07 AM IST

राज्यसभा में कृषि संबंधी दो विधेयकों पर विपक्ष के अमर्यादित व्यवहार को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है।


केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (file photo)

उन्होंने आश्वासन दिया कि आज पास हुए विधेयकों से किसानों की आय बढ़ेगी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

राज्यसभा से कृषि विधेयकों के पारित होने के बाद मोदी सरकार के छह मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे की आलोचना की और इसे ऐतिहासिक करार दिया। प्रेस कांफ्रेंस में राजनाथ सिंह के अलावा थावरचंद गहलोत, पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, प्रह्लाद जोशी और मुख्तार अब्बास नकवी मौजूद थे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज विपक्ष ने आसन के समीप कुर्सयिों पर खड़े होकर और माइक तोड़कर हंगामा किया, वह निंदनीय है और इतिहास में इस तरह की घटना कभी नहीं घटी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी बात कहने का मौका मिलता है लेकिन जो उन्होंने आचरण किया, इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता। सिंह ने कहा कि किसानों को बरगलाया जा रहा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment