पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती, कच्चा तेल तेज

Last Updated 14 Sep 2020 10:31:06 AM IST

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को कटौती की। ईंधन के दाम घटने से उपभोक्ताओं को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सकती है।


उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी लौटी है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में लगातार तीन सत्रों की गिरावट के बाद तेजी देखी जा रही है और भाव 40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। पेट्रोल दिल्ली में 14 पैसे जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई में 16 पैसे और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 81.72 रुपये, 83.23 रुपये, 88.38 रुपये और 84.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल की कीमतें भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 72.78 रुपये, 76.28 रुपये, 79.29 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 37.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

जानकार बताते हैं कि मेक्सिको की खाड़ी में तूफान के कारण तेल का उत्पादन प्रभावित होने की आशंकाओं से कीमतों में तेजी लौटी है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण तेल की मांग सुस्त रहने के चलते कीमतों में इस समय बहुत ज्यादा तेजी की संभावना नहीं है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment