अमेरिकी संघीय वित्त घाटा 30 खरब अमेरिकी डॉलर पहुंचा
Last Updated 14 Sep 2020 12:28:59 AM IST
अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने 11 सितंबर को रिपोर्ट जारी कर बताया कि 2020 वित्त वर्ष (1 अक्तूबर 2019 से 30 सितंबर 2020 तक) के पहले 11 महीनों में अमेरिकी संघीय वित्तीय घाटा 30 खरब अमेरिकी डॉलर पर जा पहुंचा है, जो वित्तीय संकट की छाया में 2009 वित्त वर्ष की समान अवधि से काफी अधिक है।
![]() अमेरिकी संघीय वित्त घाटा 30 खरब अमेरिकी डॉलर पहुंचा |
अमेरिकी कांग्रेस बजट कार्यालय का अनुमान है कि कोविड-19 महामारी से संघीय सरकार के व्यय में वृद्धि और आय में गिरावट आने के कारण अमेरिकी संघीय सरकार के 2020 वित्त वर्ष का कुल घाटा 3 खरब 30 अरब अमेरिकी डालर से अधिक होगा, जो 2019 वित्त वर्ष से 3 गुना से अधिक होगा।
जीडीपी में 2020 संघीय सरकार के वित्तीय घाटे का अनुपात 16 प्रतिशत होगा, जो वर्ष 1945 से सर्वाधिक होगा। साल 2021 वित्त वर्ष में अमेरिकी संघीय सरकार का ऋण जीडीपी के पार चला जाएगा।
| Tweet![]() |