जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट अडाणी को सौंपे जाएंगे

Last Updated 20 Aug 2020 01:06:31 AM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत अडाणी समूह को देने की मंजूरी दी है।


जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट अडाणी को सौंपे जाएंगे

अडानी समूह इन तीनों एयरपोर्ट के लिए अधिकतम यात्री किराये के आधार पर सफल बोलीकर्ता रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए इन तीनों हवाई अड्डों को 50 वर्ष के लिए अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को दिए जाने की स्वीकृति दी गई है। एएआई की ओर से इसके लिए लगाई गई वैश्विक स्तर की बोली प्रतिस्पर्धा में अडाणी इंटरप्राइजेज सबसे सफल बोलीकर्ता रही थी। इन परियोजनाओं से सार्वजनिक क्षेत्र में आवश्यक निवेश जुटाने के अलावा सेवा आपूर्ति, विशेषज्ञता, उद्यम और व्यावसायिक कौशल में दक्षता आएगी।

सरकार ने एएआई के दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों को सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए करीब एक दशक पहले ही पट्टे पर दे दिया था। एक ओर जहां इस सार्वजनिक और निजी भागीदारी के प्रयोग ने विस्तर के हवाईअड्डे विकसित करने के साथ ही इन हवाई अड्डों पर विमान यात्रियों के लिए गुणवत्ता युक्त विस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने में मदद की वहीं इसने एएआई को देश के अन्य हिस्सों में हवाई अड्डों का विकास करने और हवाई यातायात अवसंरचना विकसित करने के साथ ही अपनी आय बढ़ाने में भी मदद की है। इसने एएआई को सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए अर्जित आय से दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों में अपने हवाई अड्डों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने में भी मदद की है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हवाई अड्ड़ों को पट्टे पर दिए जाने के लिए वैश्विक बोली प्रतिस्पर्धा के तहत प्रस्ताव 14 दिसम्बर 2018 को आमंत्रित किए थे जिसमें बोली मानक प्रति यात्री विमान किराया के हिसाब से निर्धारित की गई थी। तकनीकी बोली की प्रक्रिया 16 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। इसके बाद सक्षम पाए गए बोलीकर्ताओं के लिए वित्तीय बोली की प्रक्रिया 25/26 फरवरी 2019 को खोली गई। अडाणी समूह जयपुर, गुवाहाटी और तिरु वनंतपुरम हवाई अड्डों के लिए प्रति यात्री सर्वाधिक किराये की बोली लगाकर सबसे सफल बोलीकर्ता रहा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment