सात दिन के विराम के बाद डीजल के दाम फिर बढ़े, पेट्रोल की कीमत स्थिर

Last Updated 07 Jul 2020 12:22:40 PM IST

डीजल के दाम सात दिन के विराम के बाद मंगलवार को फिर बढ़ गये जबकि पेट्रोल की कीमत लगातार आठवें दिन स्थिर रही।


देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 80.43 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। यह 27 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल का मूल्य 25 पैसे बढ़कर 80.78 रुपये प्रति लीटर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही।

डीजल का भाव कोलकाता में 25 पैसे बढ़कर 75.89 रुपये, मुंबई में 22 पैसे बढ़कर 79.05 रुपये और चेन्नई में 19 पैसे की वृद्धि के साथ 77.91 रुपये प्रति लीटर पर हो गया।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही:
महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल
दिल्ली————80.43(स्थिर)———-80.78(+25)
कोलकाता———82.10(स्थिर)———-75.89(+25)
मुंबई————-87.19(स्थिर)———-79.05(+22)
चेन्नई————83.63(स्थिर)———-77.91(+19)

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment