लगातार 5वें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ, लेकिन आईटी व वित्तीय सेक्टरों में जोरदार लिवाली रहने से शेयर बाजार लगातार पांचवें सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ।
![]() घरेलू शेयर बाजार |
सेंसेक्स पिछले सत्र से 187.24 अंकों यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 36674.52 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 36 अंकों यानी 0.33 फीसदी की बढ़त बनाकर 10799.65 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 173.07 अंकों की तेजी के साथ 36,660.35 पर खुला और 36,723.27 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 36,271.09 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 39.20 अंकों की बढ़त के साथ 10802.85 पर खुला और 10813.80 तक उछला, जबकि निचला स्तर 10,689.70 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 78.33 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 13,535.97 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 73.18 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 12,839.77 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में तेजी रही, जबकि 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (7.84 फीसदी), इंडसइंड बैंक (6.10 फीसदी), बजाज फिनसर्व (4.98 फीसदी), इन्फोसिस (4.01 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (3.84 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एनटीपीसी (2.78 फीसदी), आईटीसी (2.73 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.58 फीसदी), टाटा स्टील (2.54 फीसदी) और ओएनजीसी (2.15 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में सात सेक्टरों में तेजी रही, जबकि 12 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (2.10 फीसदी), बैंकेक्स (1.90 फीसदी), वित्त (1.73 फीसदी), टेक (1.41 फीसदी), और उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तु एवं सेवाएं (0.57 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में तेल व गैस (2.42 फीसदी), युटिलिटीज (2.28 फीसदी), धातु (1.73 फीसदी), ऊर्जा (1.69 फीसदी), और टेलीकॉम (1.48 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3155 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1457 शेयरों में तेजी रही जबकि 1512 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 186 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
| Tweet![]() |