कमजोर विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार सुस्त, 200 अंक टूटा सेंसेक्स

Last Updated 11 Jun 2020 01:41:31 PM IST

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सुस्ती बनी रही। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंक टूटा जबकि निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही।


सुबह 10.11 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 102.47 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 34,144.58 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 22.80 अंकों यानी 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,093.35 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक-सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 32.36 अंकों की गिरावट के साथ 34214.69 पर खुला और 34010.86 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 22.05 अंकों की गिरावट के साथ 10094.10 पर खुला और 10047.10 तक फिसला।

भारतीय शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से दबाव बना हुआ था। विदेशी शेयर बाजारों में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बयानों से गिरावट आई। फेड ने हालांकि निवेशकों को लगातार सपोर्ट करने का भरोसा दिया लेकिन अमेरिका की जीडीपी की वृद्धि दर इस साल 6.5 फीसदी गिरने की संभावना जताई।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment