गोरखपुर को पछाड़ कर हुबली स्टेशन बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म

Last Updated 05 Jun 2020 03:02:08 PM IST

दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) जोन का मुख्यालय हुबली स्टेशन एक ऐसा प्लेटफार्म बना रहा है, जो भारत और दुनिया के सबसे बड़े गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म को पछाड़ देगा।


एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रेलवे जोन के प्रवक्ता ने कहा, "प्लेटफॉर्म नंबर एक को 10 मीटर चौड़ाई के साथ 550 मीटर लंबाई से 1,400 मीटर तक बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में, गोरखपुर में दुनिया का सबसे लंबा 1,366 मीटर का प्लेटफॉर्म है।"

गौरतलब है कि गोरखपुर उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) क्षेत्र का मुख्यालय है।

सबसे बड़ा प्लेटफार्म हुबली और बेंगलुरु के बीच दोहरीकरण कार्य के हिस्से के रूप में बन रहा है, जिसमें स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या को पांच से आठ तक बढ़ाया जा रहा है।

सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिकल और अन्य कार्यों को शामिल करते हुए यार्ड रिमॉडलिंग के काम पर 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अधिकारी ने कहा, "यह कार्य नवंबर में शुरू हुआ था और आने वाले अगले साल तक यह पूरा हो जाएगा।"

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment