पेंशन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : केंद्र सरकार

Last Updated 19 Apr 2020 07:26:27 PM IST

केंद्र सरकार के पेंशनों में 20 प्रतिशत की कटौती की रपटों को खारिज करते हुए वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वेतन और पेंशन में कोई कटौती नहीं की जाएगी।


वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, "ऐसी रपटें हैं कि केंद्र सरकार के पेंशनों में 20 प्रतिशत की कटौती की योजना बनाई जा रही है। यह खबर गलत है। पेंशन वितरण में कोई कटौती नहीं होगी।"

मंत्रालय ने कहा, "यह स्पष्ट किया जाता है कि सरकार के कैश मैनेजमेंट दिशानिर्देशों से वेतन और पेंशनों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।"

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मंत्रालय के ट्वीट को शेयर किया।

इससे पहले दिन में, कुछ सोशल मीडिया यूजरों ने पेंशन में कटौती के संबंध में रिपोर्ट को ट्वीट करना शुरू कर दिया था।

निर्मला ने मंत्रालय के ट्वीट पर कहा, "स्पष्टीकरण देने के लिए धन्यवाद। पेंशनों में कोई कटौती नहीं होगी।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment