YES Bank के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्‍ड्रिंग केस दर्ज, घर पर ईडी का छापा

Last Updated 07 Mar 2020 09:41:12 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार बीती रात यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा। कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्‍ड्रिंग के मामले की जांच चल रही है


गौरतलब है कि कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्‍ड्रिंग के मामले की जांच चल रही है और छापे की कार्रवाई इसी सिलसिले में की गई।      

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी उनके समुद्र महल आवास पर की जा रही है। यह कार्रवाई मनी लॉन्‍ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है तथा इसका उद्देश्य और सबूत जुटाना है।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम कपूर से उनके घर पर पूछताछ भी कर रही है।      

एजेंसी एक कॉपरेरेट कंपनी को कर्ज देने में राणा की भूमिका की जांच कर रही है। आरोप है कि कर्ज के बदले में कपूर की पत्नी के खातों में कथित तौर पर रिश्वत की रकम भेजी गई थी। एजेंसी अन्य कथित अनियमितताओं की भी जांच कर रही है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment