रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की तेजी

Last Updated 06 Feb 2020 11:11:47 AM IST

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों के दम पर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की तेजी रही।


बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.32 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,267.98 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 46.20 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढत के साथ 12,135.35 अंक पर चल रहा था।

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 0.87 प्रतिशत की बढत लेकर 41,142.66 अंक पर और निफ्टी 0.91 प्रतिशत की मजबूती लेकर 12,089.15 अंक पर बंद हुआ था। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 248.94 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 262.75 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे

कारोबारियों के अनुसार, रिजर्व बैंक इस बार नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है तथा आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिये नीतिगत रुख को उदार बनाये रख सकता है।

इसके अलावा वैश्विक बाजारों की तेजी ने घरेलू बाजारों की मदद की।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढत में चल रहा था। बुधवार को वाल स्ट्रीट भी तेजी में बंद हुआ था।

इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 56.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment